हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा निकली

PALI SIROHI ONLINE

मुम्बई।स्वामी विवेकानंद युवा प्रतिष्ठान गिरगांव के तत्वाधान में गुढ़ी पाडवा ( वर्ष प्रतिपदा) हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी भव्य शोभा यात्रा शुरू फड़के गणपति मंदिर सिक्का नगर, ठाकुर द्वार,चीरा बाजार से मेट्रो सिनेमा समापन हुई। शोभा यात्रा में सैकड़ों देश प्रेरित झांकियां, ढोल, बाइक रैली एवं हजारों की तादात में हिंदू धर्म प्रेमियों का समावेश रहा। राजस्थानी बंधुओं का शोभा यात्रा म समावेश रहा। नरेन्द्र परमार ने बताया कि स्वामी विवेकानंद युवा प्रतिष्ठान गिरगांव का आयोजन हर वर्ष सराहनीय एवं प्रेरणा दायक रहता है। हर जाति, प्रांत, महापुरुषों एवं देश के ख्याति प्राप्त महानुभावों एवं देश की संस्कृति युक्त झांकियों का समावेश रहता है।यात्रा में हिंदू युवक एवं युवतियां प्रांतीय वेशभूषा, महापुरुषों की वेशभूषा में उपस्थित रहते है। कार्यक्रम में श्रीधर अगरकर नरेन्द्र परमार संयोजक, मारवाड़ एकता परिषद मुंबई राजस्थान , रितेश जैन, भव्य जैन एवं सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वामी विवेकानंद युवा प्रतिष्ठान गिरगांव के हर सदस्य का सहयोग रहा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page