
सूरत स्टेशन पर एयर कोनकोर्स का निर्माण शुरू:1 अप्रैल से 8 ट्रेनों का ठहराव उधना स्टेशन पर, समय में भी बदलाव
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड. सिरोही-पश्चिम रेलवे के सूरत स्टेशन पर प्लेटफॉर्म नंबर 2 और 3 पर एयर कोनकोर्स के दूसरे चरण का निर्माण कार्य शुरू होने जा रहा है। इस निर्माण कार्य के चलते रेल यातायात में बदलाव किया गया है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि 1 अप्रैल 2025 से कुल 8 ट्रेनों का ठहराव सूरत के बजाय उधना स्टेशन पर होगा। इनमें अजमेर-पुरी द्विसाप्ताहिक, जोधपुर-चेन्नई एग्मोर साप्ताहिक, हिसार-सिकंदराबाद द्विसाप्ताहिक और श्रीगंगानगर-नांदेड साप्ताहिक एक्सप्रेस शामिल हैं।
इसी तरह वापसी में चलने वाली पुरी-अजमेर द्विसाप्ताहिक, चेन्नई एग्मोर-जोधपुर साप्ताहिक, सिकंदराबाद-हिसार द्विसाप्ताहिक और नांदेड-श्रीगंगानगर साप्ताहिक ट्रेनें भी उधना स्टेशन पर रुकेंगी।
सभी ट्रेनों के आगमन और प्रस्थान का समय भी निर्धारित किया गया है। सुबह 5.25 से लेकर रात 7.38 तक विभिन्न समय पर ये ट्रेनें उधना स्टेशन पर रुकेंगी। यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपनी यात्रा की योजना इसी के अनुसार बनाएं।


