
PALI SIROHI ONLINE
सवाई माधोपुर-राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले से सनसनीखेज मामला सामने आया है। दरअसल यहां खेत में चारा काट रही महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। मामला जिले के सुरवाल थाना क्षेत्र के जटवाड़ा कला गांव का है।
पुलिस ने बताया कि 62 वर्षीय रमापति पत्नी कैलाश मीणा गुरुवार शाम को खेत में चारा काटने गई थी। इस दौरान लूट के इरादे से अज्ञात शख्स ने महिला पर हमला कर दिया। आरोपी ने महिला का गला रेतकर सोने-चांदी के आभूषण लूट लिए। घायल महिला ने किसी तरह खुद को आरोपी के चंगुल से छुड़ाया और मौके से भाग निकलने में कामयाब रही।
जयपुर ले जाते वक्त मौत
इसके बाद महिला ने रास्ते में मिले बच्चों और ग्रामीणों को इसकी जानकारी दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और गंभीर रूप से घायल बुजुर्ग महिला को जिला अस्पताल ले गए। प्राथमिक उपचार के बाद महिला की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने उन्हें जयपुर रेफर कर दिया। हालांकि जयपुर ले जाते वक्त रास्ते में ही बुजुर्ग महिला की मौत हो गई।
इसके बाद परिजन बीच रास्ते से ही महिला के शव को लेकर जटवाड़ा गांव पहुंचे और धरने पर बैठ गए। इसके बाद मौके पर पहुंची सूरवाल थाना पुलिस ने काफी समझाइश के बाद महिला के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार लूट के इरादे से महिला की हत्या की गई है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।


