
स्वरूपगंज :- भीषण गर्मी में भी नहीं डगमगाया समाज सेवा का जज्बा
स्काउट, रोवर,रेंजर कर रहे है समाज सेवा का कार्य, हर तरफ हो रही है सराहना
सरूपगंज: सेवा का दूसरा नाम है स्काउट। इसी को इन दिनों चरितार्थ कर रहे राजस्थान राज्य भारत स्काउट गाइड एवं श्री गणेश युवा सेवा संगठन के छात्र भीषण गर्मी में जहां एक तरफ लोग घरों से बाहर आने में असहज महसूस कर रहे है। वहीं दूसरी तरफ स्काउट गाइड के छात्र रेल यात्रियों के हलक तर कर अनुकरणीय कार्य कर यात्रियों की शुभाशीष ले रहे है। 45 डिग्री के तापमान में भी छात्र ना केवल प्लेटफॉर्म यात्रियों को पानी पिला रहे है, बल्कि ट्रैन के प्रत्येक डिब्बे में ठंडे पानी के केन लेकर पहुंच रहे है और यात्रियों को ठंडा पानी पिलाकर राहत पहुंचा रहे है। स्काउट गाइड की जलसेवा से जहां यात्रियों को ठंडा पानी अपने कोच मिल रहा है। जिससे ना तो यात्रियों को ठंडे पानी के लिए स्टेशन पर भटकना पड़ रहा है। ना ही पानी भरने के चक्कर में कई यात्रियों की ट्रेन छूट जाती थी या फिर दौड़कर उसे पकड़ने के लिए मजबूर होना पड़ता था। ऐसे में यात्रियों को इस समस्या से मुक्ति मिल गई
आठ से नो घंटे दे रहे सेवाएं
स्थानीय स्काउट गाइड के छात्र रेलवे स्टेशन पर करीब 8 से 9 घंटे बिताकर सेवाकार्य में जुटे है। चिलचिलाती धूप में भी करीब 35 छात्रों का दल स्टेशन के अलग हिस्सों में ठंडे पानी के कैन लेकर मौजूद रहते है और यात्रियों को ठंडा पानी पीला रहे है। छात्र सुबह 9 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक ये छात्र पानी पिलाने का कार्य करते है
यह दे रहे है अपनी सेवाएं
इस सेवा में आर पी/पूर्व सचिव मोहनलाल परमार, सचिव प्रतापराम प्रजापत,पूर्व संयुक्त सचिव शांति देवी, रामलाल जी पटेल सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षक ,स्काउटर रणजीत जीनगर, रोवर जितेंद्र बासफोड़, दीपक कलावत , मुकेश बंजारा गोपाल बासफोड़, हेमंत बासफोड़,अविनाश, आकाश सिंधी, शकर,दिव्यांश गर्ग,उमेद,उदय,तन्मय,कल्पेश परमार, मयंक अग्रवाल,मो अली,श्रवण,रियान, गणेश,अर्जुन पटेल रियान, कालूराम,आयन, प्रेमबंजारा, प्रवीणबंजारा, रणवीर बंजारा, रघु बंजारा ,अनिल सिन्दल, रामलाल,अर्जुन,रेंजर कुमुद चौहान, वर्षा वैष्णव,अंजलि पटेल, गायत्री प्रजापत,हिना, मुस्कान गुजर, भूमि गुजर, महेंद्र चौधरी, कब शिवराज सिंह परमार,बुलबुल कृतिका परमार,हिमांशी गोयलने सुबह 9 बजे से शाम 6 बजे तक अपनी सेवा दे रहे है
प्रतिदिन 2000 लीटर से ज्यादा पीला रहे ठंडा पानी
स्काउट गाइड के छात्र जलसेवा के तहत प्रतिदिन रेल यात्रियों को करीब 2000 लीटर से ज्यादा ठंडा पानी पीला रहे है। स्काउट गाइड के इस जलसेवा हर तरफ तारीफ हो रही है और स्काउट गाइड के सेवा को सलाम कर रहे है।
मानव सेवा सबसे बड़ा सेवा कार्य
गर्मी के दिनो में पानी की समस्या रहती है। ऐसे में लोगों की सेवा उनके तर हलक कर की जा सकती है। ऐसे में स्काउट के छात्र यात्रियों को ठंडा पानी पिला कर सेवा का कार्य कर रहे हैं, जो मानव सेवा सबसे बड़ा कार्य है। स्काउट व गाइड की और से रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को ठंडा जल पिलाने के लिए लगाए शिविर की हर कोई तारिफ कर रहा है। रेलवे स्टेशन पर ठंडा पानी पीने वाले यात्री भी स्काउट छात्रों को दुआएं दे रहे है।
बन सहारा बे सहारों के लिए ,बन किनारा भ्रमित नावों के लिए तू अपने लिए जीया तो क्या जीया,जी सके तो जी हज़ारों के लिए जी।