
तखतगढ-चारभुजा ठाकुरजी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष में वाल्मीकि समाज के 78 परिवारो का साफा पहनाकर किया सम्मान
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
चारभुजा ठाकुरजी मंदिर प्राणप्रतिष्ठा के उपलक्ष में मंदिर समिति द्वारा वाल्मीकि समाज के 78 परिवारो का साफा पहनाकर सोने का आभूषण भेटकर किया सम्मान
तखतगढ 27 माचॅ ;(खीमाराम मेवाडा) एक महीना पूर्व तखतगढ़ के श्री चारभुजा ठाकुरजी जिणोद्वार मंदिर की 10 फरवरी को हुई प्राणप्रतिष्ठा के निमित्त श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति द्वारा गुरुवार को वाल्मीकि समाज के 78 परिवारों को सोने का आभूषण एवं साफा पहनाकर एवं नकद राशि भेटकर सम्मान किया गया। समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत ने बताया कि पिछले महीने 10 फरवरी को संपन्न हुए ऐतिहासिक श्री ठाकुरजी चारभुजा मंदिर की प्राणप्रतिष्ठा महोत्सव के उपलक्ष में गुरुवार शाम को समिति कार्यालय में तखतगढ़ नगर के 78 वाल्मीकि समाज के परिवारो को प्रति घर एक साफा, एक साड़ी, एक सोने की फीणी और ₹1100 नकद राशि भेंट कर सभी परिवारों का सम्मान किया गया है।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत ,उपाध्यक्ष मनोज नामा, मोहन मालवीय कोषाध्यक्ष जवानमल माली, मोहनलाल सोनी, सदस्य हेमाराम टॉक, रूपचंद सुथार, हिम्मत परिहार, व्यापार संघ के पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा पुखराज रामीणा,मोडाराम कुमावत सहित गणमान्य प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।




