
तखतगढ-लेटा महंत पहुंचे तखतगढ़ नव प्रतिष्ठित श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर के किए दर्शन
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
लेटा महंत पहुंचे तखतगढ़ नव प्रतिष्ठित श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर के किए दर्शन
मंदिर कमेटी एवं नगर वासियों ने ढोल थाली की गुंजायमान के साथ कीया भव्य स्वागत
तखतगढ 26 माचॅ ;(खीमाराम मेवाडा) पिछले महीने 10 फरवरी को तखतगढ़ नगर के जवाहर चौक स्थित श्री ठाकुर जी जीणोद्वार मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के बाद लेटा महंत श्री श्री 1008 श्री रणछोड़ भारती जी महाराज के स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद बुधवार को तखतगढ़ पहुंचे । ठाकुर जी चारभुजा समिति कार्यालय में चारभुजा ठाकुर जी सेवा समिति अध्यक्ष नरसाराम कुमावत, तखत बिहारी राज ठाकुर जी मंदिर सेवा समिति अध्यक्ष रमेश सोनी एवं शीतला माता मंदिर समिति अध्यक्ष जेठमल परिहार के नेतृत्व में नगर वासियों ने लेटा महंत का ढोल थाली की गुंजायमान के साथ पुष्प माला पहनकर जोरदार स्वागत की रेशमा निभाई।
दरमियांन उपस्थित सनातन धर्म प्रेमियों एवं नगर वासियों ने संत के दर्शन कर आशीर्वाद प्राप्त किया। और महंत द्वारा सभी भक्तों को आशीर्वाद देखकर प्रसाद वितरण की मौके पर श्री चारभुजा ठाकुर की सेवा समिति एवं श्री शीतला माता मंदिर सेवा समिति दोनों कमेटीयों द्वारा महंत को दक्षीणा भेट की गई। बाद महंत 1008 श्री श्री रणछोड़ भारती महाराज ने तखतगढ़ मे 10 फरवरी 2025 को नव प्रतिष्ठित श्री चारभुजा ठाकुर जी मंदिर और 8 मार्च 2024 को 9% श्री शीतला माता मंदिर के दर्शन किए। इसी अवसर पर मोहनलाल सोनी, मोडाराम कुमावत, रूपचंद सुथार,पारस सिंह सोलंकी, पेमाराम माली, राम सिंह कांबावत, सालुडाराम देवासी,जगतारा चौधरी, नारायण लाल देवासी सहित नगर वासी मौजूद रहे।




