
तखतगढ-दो बाइकों की भिड़ंत,दो गंभीर घायल,रेफर
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
दो बाइकों की भिड़ंत में दोनों गंभीर घायल दोनों रेफर,तखतगढ 19 माचॅ;(खीमाराम मेवाडा) बुधवार देर शाम तखतगढ़ से गुजरे नेशनल हाईवे 325 के हरियाली के निकट नायरा पेट्रोल पंप के पास दो बाईकों की आमने-सामने भिड़ंत में दोनों चालक गंभीर घायल सूचना पर पहुंची 108 पायलट हंसराज एवं ईएमटी गणेश दास द्वारा तुरंत 108 की सहायता से दोनों को राजकीय अस्पताल तखतगढ़ पहुंचा। सूचना पर सूचना पर पुलिस भी अस्पताल पहुंची डॉ सुरेश चौधरी अशोक चौधरी द्वारा दोनों गंभीर घायलो का प्राथमिक उपचार के बाद सुमेरपुर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार बताया गया कि बुधवार देर शाम को हरियाली निकट नायरा पेट्रोल पंप के पास दो बाइकों की आमने-सामने भिड़ंत में पावटा निवासी तारा राम पुत्र हकमाराम व उमेदपुर मालपुरा निवासी मांगू नाथ पुत्र प्रेमनाथ दोनों गंभीर रूप से घायल होने पर प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को भगवान महावीर अस्पताल सुमेरपुर रेफर किया गया है।
मांगू नाथ पुत्र प्रेमनाथ उमेदपुर मालपुरा निवासी एक पैर फैक्चरसुमेरपुर भगवान महावीर रेफर


