
तखतगढ-शीतला सप्तमी पर गांवशाही गैर नृत्य बना आकर्षण का केंद्र, मेले सा माहौल
PALI SIROHI ONLINE
खीमाराम मेवाडा
शीतला सप्तमी पर गांवशाही गैर नृत्य बना आकर्षण का केंद्र मेले सा माहौल,उत्साह और उमंग के साथ राजस्थानी परिधानों एवं घुंघरू की झनकारो से थिके जरिये महिलाओं एवं युवतियों ने फाल्गुनी गीतों की मचाई धूम
तखतगढ 21 माचॅ ;(खीमाराम मेवाडा) तखतगढ़ नगर पालिका एवं उप तहसील कार्यालय क्षेत्र में सदियों से आ रही परंपरा के अनुसार शुक्रवार को शीतला सप्तमी पर्व पर राजस्व विभाग एवं 36 कॉम सनातन धर्म प्रेमियों के सानिध्य में एक ही चार्ज पर एकत्रित होकर शुक्रवार शाम को शीतला चौक स्थित आयोजित गांवशाही गैर नृत्य आकर्षण का केंद्र बना रहा और मेले सा माहौल देखने को मिला। शुक्रवार दोपहर को स्थानीय पटवार भवन में राजस्व विभाग द्वारा ठंडाई का प्रसाद बनाया गया बाद शाम 5 बजे पटवार भवन के बाहर जाजम बिछाकर गांव चौधरी हीराराम एवं नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा,पटवारी रमेश चौधरी प्रतिहारी नाथूराम सहित समाज सनातन धर्म प्रेमियों 36 कॉम के पंच पटलो, जनप्रतिनिधियों की आम सभा आहुत की गई। और ठंडाई की प्रसाद वितरण के बाद शीतला चौक पर फाल्गुनी गीतों एवं ढोल थाली की गुंजायमान के साथ गांवशाही गैर नृत्य आयोजन का शुभारंभ हुआ। गैर नृत्य के दौरान सर पर लाल साफा तो कोई चुनरी सफा सफेद कमीज और धोती हाथों में लकड़ी लिए पैरों में झनकते घुंघरू की झनकारो से थिरकते, तो कई महिला वेशभूषा में कदम से कदम मिलाते थिरकते गैरीयों का नजारा आकर्षण का केंद्र बना हुआ था। दरमियांन श्री शीतला माता ट्रस्ट एवं राय गांधी आदर्श विद्या मंदिर तथा फूल माली द्वारा सभी गैरीयों का दुपट्टा एवं पुष्प माला पहनकर स्वागत किया गया। वही शुक्रवार को शीतला सप्तमी पर्व को लेकर नगर के दोनों व्यापार मंडलो द्वारा की गई घोषणा के अनुसार तखतगढ़ नगर का संपूर्ण बाजार बंद रहने से सन्नाटा छाया रहा मेले की संपूर्ण व्यवस्था शीतला माता ट्रस्ट द्वारा की गई।


— महिलाओं एवं युवतियों ने फाल्गुनी गीतों की मचाई धूम, वहीं दूसरी तरफ शीतला माता मंदिर प्रांगण में महिलाओं एवं युवतियों द्वारा लूर फाल्गुनी गीतो पर लुबर लेती हुइ “सक सुनरी ए, फलोणजी वारी रो लोबो….. जेसे एक से बढ़कर फाल्गुनी गीतों की धूम मचा रखी थी।


