
श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वतीजी महाराज के तखतगढ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
PALI SIROHI ONLINE
महाकुंभ मे महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने के बाद श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वतीजी महाराज के पहली बार तखतगढ पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत
तखतगढ 25 माचॅ ;(खीमाराम मेवाडा) महाकुंभ 2025 मे महामंडलेश्वर की उपाधि मिलने के बाद श्रीश्री 1008 महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वतीजी महाराज के मंगलवार को पहली बार धर्मनगरी तखतगढ़ आगमन पर श्री कुनदेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण मे समस्त सनातन धर्म प्रेमियों ने महामंडलेश्वर का पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। महामंडलेश्वर के मंगलवार सुबह 10:00 बजे कुंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचने पर नगर पालिका उपाध्यक्ष मनोज नामा, व्यापार संघ अध्यक्ष मनरुप सुथार, पूर्व अध्यक्ष जितेंद्र चांदोरा, व्यापार एवं उद्योग मंडल अध्यक्ष विनोद सोलंकी के सानिध्य में महामंडलेश्वर का पुष्प वर्षा एवं ढोल थाली की गुंजायमान के साथ सनातन धर्म प्रेमियों ने भव्य स्वागत किया। बाद महामंडलेश्वर ने सीधे श्री कुंदेश्वर महादेव के दर्शन किए और मंदिर प्रांगण में समस्त सनातन धर्म प्रेमियों एवं नगर वासियों ने महामंडलेश्वर का कुमकुम तिलक लगाकर पुष्प मालाओं के साथ स्वागत किया।
बाइट- महामंडलेश्वर स्वामी हितेश्वरानन्द सरस्वतीजी


