
4 साल के मासूम की हत्या करने वाली मां गिरफ्तारः बच्चे को कुएं में फेंक खुद भी सुसाइड करने वाली थी, ग्रामीणों को देख भागी थी
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर के डबोक थाना क्षेत्र में मां ने ही अपने 4 साल के बेटे को कुएं में फेंक कर मारा डाला था। पुलिस का कहना है कि महिला मानसिक परेशान थी और बेटे के साथ सुसाइड करने वाली थी। बच्चे को कुएं में फेंकने के बाद किसी ग्रामीण ने आवाज लगाई तो वह भाग गई। फिर बेटे के गुम होने की झूठी कहानी फैला दी। तब तक इस घटना के बारे में किसी को पता नहीं था।
घटना 8 मार्च की है तब पूरे दिन महिला के साथ ग्रामीण बच्चे की तलाश करते रहे। दूसरे दिन बच्चे का शव कुएं में मिला। पुलिस को प्रारंभिक जांच कुएं में बच्चे मौत की कहानी समझ नहीं आई। फिर पुलिस जांच करते हुए आरोपी महिला को बीती देर शाम गिरफ्तार कर लिया।
पति काम से बाहर गया था, पीछे से की वारदात
पुलिस जांच करते हुए गहराई तक पहुंची तो मामले का खुलासा हुआ। थानाधिकारी हुकम सिंह ने बताया कि दरोली, वल्लभनगर निवासी मोहनलाल ने रिपोर्ट दी थी। इसमें बताया कि करीब 7 साल पहले भंवरासिया, डबोक निवासी लीला उर्फ उदी गायरी से नाता विवाह किया था।
उनके एक बेटी और एक बेटा हुआ। लीला तीन महीने पहले झगड़ा कर पीहर चली गई थी। फिर 8 दिन पहले ही घर लौटी थी। पति 8 मार्च को दोस्तों के साथ किसी काम से खड़ौदा गांव गया था। शाम 4:30 बजे पत्नी ने फोन कर 4 साल के बेटे किशन के गुम होने की सूचना दी। उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर बेटे की तलाश की, लेकिन कहीं पता नहीं लगा।
ग्रामीणों ने तलाशा शव, पुलिस ने की पहचान
शाम को किसी ने कुएं में बच्चे का शव होने की सूचना दी। वह खेत पर पहुंचे और शव को निकाला तो वह उसी महिला के बेटे का था। उन्होंने पत्नी पर बेटे की हत्या की शंका जताई। पुलिस ने जांच कर लीला गायरी को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में महिला ने बताया कि वह मानसिक रूप से परेशान थी। इसलिए बेटे को लेकर कुएं पर पहुंची।
बेटे को कुएं में फेंकने के बाद खुद भी कुएं में कूदकर सुसाइड करने वाली थी। लेकिन बेटे को फेंकने के बाद ही किसी ग्रामीण ने पीछे से आवाज लगाई तो वह भागकर चली गई। वह 9 साल की बेटी को भी साथ लेकर सुसाइड करने वाली थी लेकिन बेटी ननिहाल में थी। फिर बचने के लिए शाम को बेटे के खोने की कहानी गढ़ दी। पुलिस ने शनिवार देर शाम को आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया।


