
वन अधिकारी और वन रक्षक 4.61 लाख रिश्वत लेते गिरफ्तारः आरोपी बोले-सीनियर अधिकारियों को देना पड़ता है कमीशन, बिल पास कराने की एवज में मांगी रिश्वत
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-एसीबी उदयपुर युनिट ने वन विभाग पश्चिम कार्यालय के क्षेत्रीय वन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह और वन रक्षक अब्दुल रउफ को 4.61 लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। एसीबी इंस्पेक्टर डॉ सोनू शेखावत ने बताया कि वन अधिकारी ने ठेकेदार से बिल पास कराने की एवज में रिश्वत मांगी थी। इसके लिए उसे बार-बार परेशान किया जा रहा था। अरोपी धीरेन्द्र ने परिवादी को कहा था कि उन्हें 10 प्रतिशत कमीशन का हिस्सा अपने सीनियर अधिकारी को भी देना पड़ेगा। बाकी 7 प्रतिशत कमीशन खुद के लिए होगा।
एसीबी इंस्पेक्टर ने बताया कि ठेकेदार ने वन रेंज में वाटिकायों में कच्चे-पक्के निर्माण कार्य के लिए कुल 34 लाख रुपए का बिल पास कराने के लिए दिया था। जिसे पास कराने की एवज में रिश्वत मांगी गई थी। बार-बार रिश्वत के लिए परेशान करने पर परिवादी ने इसकी शिकायत एसीबी को कर दी। जिसके बाद एसीबी टीम ने वन रक्षक अब्दुल रउफ को वन अधिकारी धीरेन्द्र सिंह के लिए 4.61 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया।
एसीबी इंस्पेक्टर डॉ सोनू ने बताया कि किस सीनियर अधिकारी के नाम से रिश्वत मांगी गई और इस नेटवर्क में कौन-कौन जुड़े हैं। साथ ही दोनों आरोपियों की सम्पत्ति संबंधित डिटेल भी खंगाली जा रही है। इस संबंध में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए आगे जांच की जा रही है। साथ ही सीनियर अधिकारियों से भी पूछताछ की जाएगी


