
भील समाज की बैठक सायरा के ग्राम देवरा नमन में आयोजित हुई
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर। आज दिनांक 30-03-2025 को भील समाज की अत्यंत महत्वपूर्ण बैठक उदेयपुर जिले के सायरा उपखंड के ग्राम देवरा नमन में आयोजित की गई। बैठक में जनसंख्या के अनुपात में आरक्षण, कोटे में कोटा पृथक आरक्षण एवं न्यूनतम बाध्यता हटाए जाने की माँगों को पूरा करवाने का संकल्प लिया गया।
बैठक में उक्त तीन माँगों को लेकर आदिवासी आरक्षण मंच के तत्वाधान में भील सहित सभी वंचित जनजाति वर्ग में तजागृति एवं एकता कायम करके जनांदोलन चलाया जायेगा।
साथ ही प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान एवं मृत्युभोज पर अनावश्यक खर्च जैसी कुरीतियों पर पाबंदी लगाने के लिए भील जागृति मंच अरावली की बैठक मे जिसमें समाज के पंच पटेलों की सहमति से बैठक किया गया।
इस मौके पर अध्यापक उदाराम जी समाज अध्यक्ष देवीलाल खैर दिताराम बुम्बरिया तेरसाराम डुगरी देवरा नमन पटेल मुख्य रोडाराम जी देवरा नमन मुगला राम डुगरी सुमन देवी कालीदेवी फुलीबाई पनी बाई देवाराम खेताराम जी बुम्बरिया तेजावास
यह जानकारी सामाजिक कार्यकर्ता एवं बैठक आयोजक आदिवासी आरक्षण मंच के श्री
मुंगलाराम गमेती ने प्रदान की।


