टू-व्हीलर चुराने वाले 5 पकड़े, 18 वाहन जब्तः चोरी की मोटरसाइकिल रिश्तेदारों को चलाने को दी, कई छिपा रखी थी

PALI SIROHI ONLINE

उदयपुर-उदयपुर की भूपालपुरा थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चोरी करने वाली गैंग के 5 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है।

मामले का खुलासा करते हुए एसपी योगेश गोयल ने बताया कि घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज और मुखबिर तंत्र से पूछताछ के आधार पर आरोपियों की पहचान हुई। एसपी ने बताया कि सबसे पहले आरोपी दीपक पिता प्रकाश गमेती निवासी गमेतियों का मोहल्ला को स्कूटी चोरी के आरोप में डिटेन किया गया।

रिश्तेदारों में बांट दी चोरी की बाइक

आरोपी दीपक से पूछताछ की गई तो उसने अपने साथ 2 से 3 और युवकों के इस काम में शामिल होने की बात बताई।

जिसके बाद पुलिस आरोपी रामलाल मीणा, रमेश डांगी, राजकुमार बंजारा और दीपजल राय तक पहुंची और फिर उन्हें गिरफ्तार किया। पांचों आरोपियों की निशानदेही पर 18 बाइक जब्त की गई। जिनमें 14 स्कूटी और 4 बाइक को बरामद किया गया।

ये स्कूटी और बाइक आरोपियों ने अपने घर और इसके आसपास छिपाई हुई थी। कुछ रिश्तेदारों को चलाने के लिए दी हुई थी। सभी चोरी किए गए वाहन अंबामाता, सूरजपोल, सुखेर, हिरणमगरी, प्रतापनगर और भूपालपुरा थाना क्षेत्र के हैं।

दीपक के खिलाफ वाहन चोरी के 5 मामले दर्ज

थानाधिकारी आदर्श कुमार ने बताया कि गैंग का सरगना दीपक गमेती निवासी पानेरियों की मादड़ी पूर्व में 5 वाहन चोरी के मामले में चालानशुदा है। इसके सहयोगी रामलाल मीणा के खिलाफ 2 मारपीट के मामले दर्ज है। दोनों ने मिलकर अपनी टीम में 3 और नए सदस्यों को शामिल कर गैंग बनाई।

ये पांचों मिलकर पिछले 3 माह से चोरी की वारदात को अंजाम दे रहे थे। आरोपी ज्यादातर 10 से 15 साल पुराने वाहन चुराते थे। इसका कारण उन्होंने पुराने वाहन में आसनी से लॉक खुल जाना बताया। आरोपी शहर के सुनसान जगह और घरों के बाहर खड़े वाहनों को चुराते थे। फिर ग्राहकों को सस्ते दामों में बेच देते थे।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page