
युवक की हत्या के मामले में 6 आरोपी गिरफ्तारः कुल्हाड़ी, डंडे और पत्थर से किया था हमला, वारदात के बाद से फरार थे
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर में दवाणा हत्याकांड मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने हथियारों से हमला कर एक व्यक्ति की हत्या की थी। अब हत्यारे सलूंबर थाना पुलिस की गिरफ्त में आए है।
थानाधिकारी मनीष खोईवाल ने बताया- आरोपी भीमराज उर्फ भीमा पुत्र लालूराम मीणा, कालु पुत्र लालूराम मीणा, नरेन्द्र उर्फ नरेश पुत्र शंकरलाल मीणा, कीर्तन पुत्र दल्लाराम, भगवान लाल पुत्र दल्लाराम और महेन्द्र पुत्र नाथु मीणा को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी अदवास, जावरमाइंस थाना क्षेत्र निवासी है।
हत्या का मामला हुआ था दर्ज
थानाधिकारी ने बताया 14 मार्च 2025 को प्रेमसिंह ने अपने भाई भंवर सिंह की हत्या का मामला दर्ज करवाया था। रिपोर्ट में बताया था कि दिनेश पुत्र पेमाजी निवासी पलोदड़ा हाल दवाणा की भीमा पुत्र लाला मीणा से फोन पर बात हुई। फोन पर झगड़ा हुआ था।
इसके बाद दिनेश के साथ हिम्मतराम और देवीलाल समझाइश करने भीमा के पास गए। बीच रास्ते में भीमा पुत्र लाला, कालू पुत्र लाला, पुष्कर पुत्र खेमा, कपिल पुत्र भगवाना, जीतू पुत्र भगवाना सहित अन्य लोग हथियारों से लेस होकर आए। इन पर हमला कर दिया। इतने में दिनेश और हिम्मतराम वहां से भाग गए।
प्रार्थी ने बताया- गांव की भीड़ में मेरा भाई भंवर सिंह पुत्र गमेर सिंह भी था। आरोपियों ने मेरे भाई पर कुल्हाड़ी, लठ और पत्थरों से मारपीट कर दी, जिससे वह गंभीर घायल हो गया, उसे झाड़ोल हॉस्पिटल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। भाई के पास एक मोबाइल, लाइसेंस, आधार कार्ड और जेब में करीब 10 हजार रुपए थे, जो किसी ने चुरा लिए थे। मामला दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।


