
सिरोही-वैष्णव चतुः सम्प्रदाय समाज ने समाज भवन छात्रावास निर्माण की जमीन आवंटन का दिया ज्ञापन
PALI SIROHI ONLINE
सिरोहि जिला वैष्णव चतुः सम्प्रदाय समाज ने समाज भवन तथा छात्रावास हेतु जमीन आवंटन का जिला कलेक्टर को दिया ज्ञापन
नगराज वैष्णव
सिरोहि /जिला वैष्णव वैरागी समाज चुतः सम्प्रदाय सेवा समिति सिरोहि, ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन देकर समाज भवन तथा छात्रा वास निर्माण हेतु जमीन आवंटित कि जाए ! विवाह समारोह , ठहरने , छात्रो के पढने के लिए सुगम सुविधा हो जाऐगी, समाज के समाहरो को करने के लिए किराए पर भवन लिया जाता है आप से अनुरोध है कि गुरु समाज को गोयली रोड पर जो जमीन का आवंटन किया गया है उसकी तरज पर वैष्णव चतुः सम्प्रदाय को 5 बीघा गोयली रोड या जहा उपलब्ध हो दि जाए, कॉलेज , जिला मुख्यालय है सिरोहि हमारी संस्था सिरोहि में पंजीयन है सहकारी रजिस्टर संस्था17/ सिरोही/2015,16 दि19,05,1015 को पंजीकृत है ज्ञापन के समय मौजूद समाज बंधु संरक्षक कान्तीलाल, अध्यक्ष सुरेश वैष्णव , अशोक कुमार , प्रवीन कुमार सचिव , शंकरदास , लक्षमण दास मिडिया प्रभारी , जितेन्द्रकुमार , निर्मल कुमार , ओमप्रकाश , ललीत वैष्णव , कल्याण वैष्णव , रामचन्द्र वैष्णव , किशोर कुमार वैष्णव, समस्त वैष्णव चतुः सम्प्रदाय , वैष्णव बंधु !