सादड़ी-विधायक राणावत ने 100 फिट ऊंचा तिरंगा फहरा 3.80 करोड़ के विकास कार्यो का किया उद्धघाटन

PALI SIROHI ONLINE

पिंटू अग्रवाल चामुंडेरी

बाली। सादड़ी में बाली विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत ने आजाद मैदान के पास लगाये गये 100 फीट ऊंचे पोल पर तिरंगा झंडा फहरा कर उद्धघाटन किया, आजाद मैदान का सौन्दर्यकरण एवं विकसित करने का कार्य सहित अन्य मुख्यमंत्री बजट घोषणा के तहत 3.80 करोड़ के विभिन्न विकास कार्यों के उद्घघाटन तथा शिलान्यास कार्यक्रम पुष्पेन्द्रसिंह राणावत, . विधायक बाली के कर कमलों द्वारा सम्पन्न हुआ। नव संवतसर 2082 में शुभ अवसर पर पालिका द्वारा राजस्थान दिवस के उपलक्ष में विभिन्न मुख्य स्थलों पर आमंत्रित कलाकारों द्वारा रंगोली तथा नुक्कड नाटक के माध्यम से आमजनों को राजस्थान दिवस की झांकी पेश की गई, विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत द्वारा आजाद मैदान सौन्दर्यकरण एवं विकसित करने के कार्य हेतु भूमि पूजन किया गया तथा बाद में आजाद मैदान स्थित 100 फीट ऊंचे पोल में तिरंगा झंण्डा फहराया गया। कार्यक्रम की अगली कड़ी में मौकाजी धुणी मंदिर का जीर्णोद्वार कार्य का उद्घाटन कार्य विधायक पुष्पेंद्र सिंह राणावत के हाथों सम्पन्न हुआ। विधायक द्वारा पालिका मंडल द्वारा की गई व्यवस्थाओं के लिये संतोष प्रकट किया गया।

इस अवसर पर पुष्पेन्द्रसिंह राणावत विधायक बाली, पालिका अध्यक्ष खुमीदेवी बावरी, उपाध्यक्ष हिराराम जाट, भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोविन्द मीणा, वार्ड पार्षद संजय बोहरा, भावना शर्मा, मांगीलाल गहलोत, नारायण राईका, पूर्व मंत्री अचलाराम मेघवाल, पुर्व न.पा. अध्यक्ष दिलीप सोनी, पूर्व उपाध्यक्ष घीसूलाल जाट, अध्यक्ष प्रतिनिधि गणेशराम बावरी पंचायत समिति सदस्य विक्रमसिंह इन्दा, गुडा जाटान पूर्व सरपंच एवं (वर्तमान प्रशासक) घीसुलाल, सहित विभिन्न वार्डो के जनप्रतिनिधिगण, अधिशाषी अधिकारी नीलकमलसिंह, कनिष्ट अभियंता जयेश पालीवाल, वरिष्ठ लिपिक परबतसिंह राठौड सहित तमाम न.पा. स्टाफगण एवं ज्येष्ठ-श्रेष्ठ आमजन उपस्थित रहें।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page