
PALI SIROHI ONLINE
चौमूं-चौमूं उपखंड क्षेत्र में गुरुवार शाम मौसम ने अचानक करवट बदली। तेज अंधड़ के साथ कई गांवों में बारिश हुई। इसके साथ ही चने के आकार के ओले भी गिरे। इससे गेहूं, जौ, मिर्च और टमाटर की फसलों में नुकसान हुआ है। किसानों ने गिरदावरी कराकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।
हस्तेड़ा, आष्टीकलां, किशनमानपुरा, नागलकलां, आलेसर और ढोढ़सर समेत कई गांवों में ओलावृष्टि का असर देखा गया। धूलभरी आंधी और तेज अंधड़ से वाहन ड्राइवरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। आसमान में काले बादल छाने से इलाके में अंधेरा छा गया और तापमान में गिरावट दर्ज की गई।
चौमूं पश्चिमी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरिराज देवंदा के अनुसार बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से गेहूं और जौ की फसलों को नुकसान पहुंचा है। मिर्च और टमाटर की फसलें भी प्रभावित हुई हैं। उन्होंने सरकार से किसानों की फसलों की गिरदावरी करवाकर उचित मुआवजा देने की मांग की है।


