
बाली- चामुंडेरी में सदियो से चली आ रही परम्परा से हुआ होलिका दहन, यहा होलिका दहन में मांगी गई मन्नत होती है पूरी
PALI SIROHI ONLINE
बाली उपखंड के चामुंडेरी में देर रात ज्योतिशो पंडितो के द्वारा समय अनुसार हुआ होलिका का दहन गौरतलब है कि पाली जिले के बाली विधानसभा क्षेत्र के चामुंडेरी की होली का गैर ढोल का बहुत बड़ा महत्व बताया जाता है यहां होलिका माता से मांगी गई मन्नत होती है पूरी इस गांव में ऐतिहासिक के तौर पर होली दहन के दौरान सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन भी रहता है तैनात वही 36 कॉम के लोग भाईचारे के साथ होली दहन करते हैं
गौरतलब है की चामुंडेरी ग्राम में सदियों से चली आ रही परंपरा के अनुसार राजपूत समाज के वंशज होली दहन से पूर्व गाजे बाजो के साथ गांव के मां चामुंडा सहित विभिन्न मंदिरों के दर्शन कर उनके आशीर्वाद से आगे बढ़ते हुए होली का दहन की ओर आते हैं वही पंडितों के द्वारा बताए गए समय के अनुसार होलिका दहन होती है होलिका दहन के बाद गैर नृत्य का भी आयोजन होलिका दहन स्थल पर होता है
चामुंडेरी में शांतिपूर्ण होली का दहन को लेकर चामुंडेरी सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने 36 कॉम को होली की बधाई देते हुए पुलिस प्रशासन व आमजन को व्यवस्था बनाए रखने को लेकर आभार जताया वहीं सरपंच जसवंत राज मेवाड़ा ने पाली सिरोही ऑनलाइन को फोन पर बताया कि होलिका माता 36 कॉम के लोगों के साथ हम सभी के घरों में खुशहाली शांति धन-धान्य संपन्नता लाये हम सभी धूलंडी का पर्व शांति पूर्वक बगैर नशे पते व ऑर्गेनिक कलर से होली खेले


