
PALI SIROHI ONLINE
जोधपुर-जोधपुर में एक ही रात में 2 शराब की दुकानों से सवा लाख से ज्यादा कैश लेकर चोर फरार हो गए। दोनों वारदात इन दुकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई। मामले को लेकर दुकानदार व लोगों ने पुलिस गश्त पर सवाल उठाए हैं।
पहला केस दर्ज सरदारपुरा थाने में दर्ज हुआ है, जहां नागौरी गेट कागा कॉलोनी निवासी भागीरथ मेघवाल पुत्र लालाराम ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उनकी पत्नी के नाम से सरकारी शराब दुकान द लायन वाइन्स 12वीं रोड से जलजोग मार्ग पर है, जिसका संचालन वह खुद करते हैं। बुधवार रात को दुकान के सेल्समैन खुशालसिंह रोजाना की तरह दुकान के ऊपर बने कमरे में सो रहा था। 13 मार्च की सुबह 6:45 बजे सेल्समैन ने फोन कर बताया कि दुकान के ताले टूटे पड़े हैं।
दुकान संचालक वहां पहुंचे और सरदारपुरा पुलिस को भी वारदात की सूचना दी। भीतर लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगाली, तो उसमें 3 बजे एक बदमाश दुकान के बाहर ताला तोड़ते और भीतर घुसकर गल्ले में रखे 90 हजार रुपए और बीयर की दो बोतल चुराकर ले जाते नजर आया। सरदारपुरा पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज में नजर आ रहे बदमाश की पहचान के प्रयास में जुटी है।
इधर, दुकान में ही सोता रहा सेल्समैन, बदमाश ले उड़े नकदी
जोधपुर के चौपासनी इलाके में स्थित एक शराब ठेके में गुरुवार अलसुबह 3:55 बजे कुछ बदमाशों ने 40 हजार रुपए से अधिक की नकदी चुरा ली। हैरानी की बात तो ये भी है कि वारदात के समय दुकान का सेल्समैन भीतर ही सोया हुआ था, लेकिन उसे इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह जब वो नींद से जागा, तब नकदी गायब मिली। इस पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग चेक की, तो दो-तीन बदमाशों की कारस्तानी का पता चला।
जोधपुर-जैसलमेर बाइपास पर स्थित चौखा रोड सुलिया बाग निवासी अशोक गहलोत पुत्र सत्यनारायण ने राजीव गांधी नगर थाने में रिपोर्ट दी। इसमें अशोक गहलोत ने बताया कि उसकी चौपासनी क्षेत्र में होटल बद्री पैलेस के सामने सुलिया वाइन नाम से सरकारी शराब की दुकान है। रोजाना की तरह 12 मार्च को सुबह 10 से रात 8 बजे तक हुई बिक्री के करीब 40-45 हजार रुपए दुकान के गल्ले में ही रखे थे।
दुकान के पीछे टिन शेड की ही दीवार बनी हुई है। इसके चलते दुकान का सेल्समैन महेंद्रसिंह भीतर सो रहा था। 13 मार्च की अलसुबह 3:55 बजे दुकान के पिछले हिस्से में लगी टिन शेड को तोड़कर 2-3 बदमाश भीतर घुसे और गल्ले में रखी नकदी चुराकर ले गए। गहरी नींद में होने के चलते महेंद्रसिंह को इसकी भनक तक नहीं लगी। सुबह नकदी नहीं मिलने पर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग खंगालने से हकीकत सामने आई।


