
PALI SIROHI ONLINE
भीनमाल-होली के दूसरे दिन भीनमाल में ऐतिहासिक घोटा गैर की परंपरा निभाई गई। शहर के बड़े चौराहे पर शाम 5 बजे घोटा गैर का आयोजन किया गया। बाबैया ढोल की थाप पर युवाओं ने गैर में खूब थिरकते हुए परंपरा को जीवंत रखा।
पुरानी परंपरा के अनुसार घोटा गैर की शुरुआत चण्डीनाथ महादेव मंदिर से हुई। यह जुलूस सात निंबड़ी, खारी रोड, देतरियों का चौहटा और गणेश चौक होते हुए बड़े चौहटे तक पहुंचा। दिनभर विभिन्न जातियों और गणमान्य लोगों के यहां ढोल लेकर करबा पीने की रस्म भी निभाई गई। चंडीनाथ महादेव मंदिर से ढोल निकलते ही खारी रोड पर भारी भीड़ जमा हो गई।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधीक्षक ज्ञानचंद्र यादव, पुलिस उप अधीक्षक अन्नराजसिंह राजपुरोहित और पुलिस निरीक्षक रामेश्वरलाल भाटी के नेतृत्व में बड़े चौहटे पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहा। शहर में शनिवार को धुलंडी खेली जाएगी।


