
PALI SIROHI ONLINE
केंद्र सरकार के ऐतिहासिक निर्णय पर भाजपा मंडल आबूरोड ने बनाई खुशियां। जम्मू कश्मीर के “जेकेआईएम व एएसी” दोनों संगठनों पर केन्द्र सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के समर्थन में भाजपा आबूरोड मंडल कार्यकर्ताओं ने शहर के मुख्य चौराहों पर आतिशबाजी कर खुशियां बनाई एवं माननीय प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का आभार व्यक्त किया
मंडल अध्यक्ष मनीष सिंघल ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा मंगलवार को जम्मू कश्मीर के दो संगठनों जम्मू कश्मीर इत्तिहादुल मुस्लिम (जेकेआईएम) और मौलवी उमर फारूक की अवामी एक्शन कमेटी (एएसी) पर गैर कानूनी गतिविधियों और देश की सुरक्षा के लिए खतरे का आरोप लगाते हुए इन दोनों संगठनों को अवैध घोषित कर दिया गया है एवं गैर कानूनी गतिविधियों की रोकथाम कानून के तहत इन संगठनों की गतिविधियों पर 5 साल के लिए प्रतिबंध लगाया गया है उन्होंने बताया कि गृह मंत्रालय ने अपनी अधिसूचना में कहा कि दोनों संगठनों के सदस्य आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने और जम्मू कश्मीर में अलका वाद को बढ़ावा देने के लिए भारत विरोधी बयानों का प्रचार करने में शामिल रहे हैं
इन दोनों संगठनों की गतिविधियों में शामिल कार्यकर्ताओं व लोगों पर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी इस मौके पर भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राजेंद्र गोयल,उपाध्यक्ष महावीर अग्रवाल, वरिष्ठ नेता सुरेश सैनी,उपाध्यक्ष प्रेमसिंह लोधा, नगर मंत्री देवेन्द्र निगम, पूर्व युवा मोर्चा उपाध्यक्ष दिनेश कुमार, पूर्व मंडल महामंत्री भगवती सिंह,पार्षद रितेश सिंह चौहान, रमेश वैष्णव, मुकेश मोदी, गोविंद भील, मुकेश धवलेसा, संजय चौहान,रतिलाल बारोट, भीमाराम रमेश भाई जैन आदि उपस्थित रहे।