
आबूरोड स्टेशन पर 1.18 करोड़ गबन का मामला: स्टेशन के 5 कर्मचारी सस्पेंड, फर्जी डीडी से की गई धोखाधड़ी
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड, (सिरोही)-आबूरोड रेलवे स्टेशन पर फर्जी डीडी के जरिए 1 करोड़ 18 लाख रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। इस मामले में स्टेशन के 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया है।
अजमेर मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक बीसीएस चौधरी ने बताया-वित्तीय अनियमितता को गंभीरता से लिया जा रहा है। रेलवे में पैसे जमा नहीं होने पर पहले नोटिस दिया गया और फिर एफआईआर दर्ज कराई गई।
निलंबित किए गए कर्मचारियों में स्टेशन मास्टर, कमर्शियल इंस्पेक्टर, कैटरिंग इंस्पेक्टर, अकाउंट इंस्पेक्टर और एक बाबू शामिल हैं। मामले की जांच रेलवे विजिलेंस टीम के साथ-साथ जीआरपी पुलिस भी कर रही है।
जीआरपी थानाधिकारी मनोज कुमार के अनुसार, बैंकों से विस्तृत जानकारी ली जा रही है। फर्जी डीडी पंजाब नेशनल बैंक और स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के नाम से बनाई गई हैं। तत्कालीन स्टेशन मास्टर के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और अन्य संबंधित लोगों के भी बयान दर्ज किए जाएंगे।
जांच में किसी भी कर्मचारी की मिलीभगत पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है और मामले से जुड़े सभी लिंक को जोड़ा जा रहा है।

