
PALI SIROHI ONLINE
अजमेर। प्रेमजाल व शादी का झांसा देकर विवाहिता का दस साल से देहशोषण करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता को अश्लील फोटो व वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दे रहा है। पीड़िता के पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा के समक्ष गुहार लगाने के बाद क्रिश्चियन गंज थाना पुलिस ने प्रकरण दर्जकर अनुसंधान शुरू कर दिया।
पुलिस के अनुसार पीड़िता ने एसपी को दी शिकायत में बताया कि उसके पति की मृत्यु के बाद 2013 में उसकी अजमेर निवासी कैलाशचन्द से पहचान हुई। आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाते हुए शादी करने का झांसा दिया। आरोपी 2015 से लगातार देहशोषण कर रहा है।
इस दौरान आरोपी ने अश्लील फोटो व वीडियो बनाए। जिन्हें अब वायरल करने व उसके बच्चों को जान से मारने की धमकी दे रहा है। पीड़िता ने बताया कि आरोपी कैलाशचन्द पूर्व में विवाहित है। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्जकर अनुसंधान शुरू किया है।


