
शराब की तस्करी, 2 अरेस्ट: 4 लाख कीमत के 62 कार्टन जब्त, गुजरात ले जाते समय पकड़ी गाड़ी
PALI SIROHI ONLINE
उदयपुर-उदयपुर की खेरवाड़ा थाना पुलिस ने होली पर्व के मद्देनजर अवैध शराब के खिलाफ दो बड़ी कार्रवाई करते हुए 62 कर्टन अवैध शराब जब्त की है। साथ ही दो कार को जब्त करते हुए इसकी तस्करी करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि आरोपी शंकरलाल पुत्र गणेश डांगी निवासी घासा, उदयपुर और भगवती लाल पुत्र थावरचंद कलाल निवासी बिछीवाड़ा, डूंगरपुर को गिरफ्तार किया है।
दोनों ही आरोपी शराब उदयपुर से लेकर गुजरात में ले जा रहे थे। थानाधिकारी दलपत सिंह ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद खेरवाड़ा से गुजरने वाले नेशनल हाईवे-48 पर जाब्ता भेजकर नाकाबंदी की गई। इस दौरान उदयपुर की तरफ से आती एक इको कार और एक ऑल्टो कार को रुकवाया गया। कार की जांच की तो दोनों कारों में राजस्थान निर्मित अवैध शराब से भरे कर्टन पाए गए।
जिस पर पुलिस ने दोनों कारों को जब्त कर खेरवाड़ा थाना परिसर लाकर जांच की तो इको कार में 33 कर्टन अंग्रेजी शराब और ऑल्टो में 29 कर्टन अंग्रेजी शराब पाई गई।
जिसकी बाजार कीमत 4 लाख रुपए बताई गई। वहीं, वाहन की कीमत 15 लाख बताई गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम में मामला दर्ज करते हुए आगे जांच शुरू कर दी है।


