
PALI SIROHI ONLINE
बाली में होली महोत्सव पर चांग की धमक पर गैरिये झुम कर होली चौक पर हनुमान मित्र मण्डल ने फागोत्सव पर गीतों की रणुकार उडी पुराना सेवाड़ी रोड हनुमान मित्र मण्डल द्वारा नगर के प्रमुख मार्गों से होते हुए चांग पर गीत गाते हुए होली चौक पहुंचे। रजवाड़ी धार्मिक परम्परा अनुसार गायकों में मानाराम चौधरी,राजुभाई गहलोत, जसाराम भोपाजी, भुराराम सीरवी, मांगीलाल, सुरेश कुमार, भोलाराम, बाबुलाल जणवा चौधरी, भंवर लाल वक्ता राम चौधरी सहित बड़ी संख्या में चंग पर गैरिये झुम कर गीतों की रणुकार उडी एवं होली महोत्सव की परम्परा मर्यादा कायम रखने पर जोर दिया। यह जानकारी किसान बस्ती के खेताराम महाराज ने दी।


