
देसुरी-ढालोंप ग्राम विकास अधिकारी राठौड़ हुए सेवानिवृत्त
PALI SIROHI ONLINE
ढालोंप ग्राम विकास अधिकारी राठौड़ हुए सेवानिवृत्त
जगदीशसिंह सिसोदिया नारलाई
देसूरी। पंचायत समिति सभागार में शुक्रवार ग्राम विकास अधिकारी गणेशाराम राठौड़ सेवानिवृत्त होने पर विकास अधिकारी भोपालसिंह जोधा ने साफा व माला पहनाकर विदाई दी।इस दौरान देसूरी ग्राम विकास अधिकारी संघ अध्यक्ष अचलसिंह सोलंकी,घीसाराम चौधरी, उम्मेदसिंह राणावत, ढलाराम चौहान,रूपसिंह चारण, प्रवीण सोनल,मांगीलाल चौहान,राकेश कुमार,रामेश्वर कुमार,अशोक कुमार समेत प्रशासक चंद्रशेखर मेवाड़ा,सुखलाल ने राठौड़ को माला व साफा पहनाकर विदाई दी।
राठौड़ ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाना व आमजन के कार्य को शीघ्रता से करना मेरा लक्ष्य था।।इस दौरान , नारलाई प्रशासक शेखर मीणा,जयदेवसिंह चारण, दौलत राईका,घीसुलाल मेघवाल,सोहनलाल जांगिड़, राजूराम सीरवी, सुखलाल, राजेश मेवाड़ा, अतिरिक्त विकास अधिकारी ललित व्यास, सहायक विकास अधिकारी रमेशदास वैष्णव,सहायक अभियंता कुंभसिंह भाटी, लेखा अधिकारी भगवान सिंह, धर्मेंद्र सिंह मेड़तिया,ललित मेवाड़ा, कमलेश भाना,राजकुमार सुथार,श्रवण वैष्णव, प्रहलादसिंह सोलंकी,मंच संचालक राजेंद्रसिंह राजपुरोहित ने किया


