
रानी अन्डर ब्रीज मे मेन बाजार साईड में पडा पानी निकासी खड्डा गाडियो के लिए बना परेशानी
PALI SIROHI ONLINE
नगराज वैष्णव
रानी अन्डर ब्रीज मे मेन बाजार साईड में पडा पानी निकासी खड्डा गाडियो के लिए बना परेशानी का सबब , गाडी पालनपुर निवासी उत्सव भाई सां करनी ने संकेत बोर्ड नही होने से लोगो ने भरमीत कर दिया ओर एक साईड का टायर खडडे मे पड गया ! टेक्सी यूनीयन अध्यक्ष शेतान पुरी ने जेक लगाकर निचे पत्थर डालकर गाडी को बाहर निकालना टेक्सी सवारी ने शैतान भाई का धन्यवाद किया ! प्रशासन इसमे रैती डालकर बंद करे ! मौके पर जमादार नारायण भाई भी पहुँच गये !


