
रानी आत्मा ज्योति भवन मे खेल दिवस सम्मान समारोह
pali sirohi online
रानी आत्मा ज्योति भवन मे खेल दिवस सम्मान समारोह
नगराज वैष्णव
रानी मेन बाजार स्थित ब्रह्मा मा कुमारी आत्म ज्योति भवन मे रानी क्षेत्र के प्रतिभावान खेल प्रतिभाओ के होसला बढाने हेतु खेल सम्मान समारोह रखा गया ! इस अवसर पर आत्म ज्योति ज्ञान पर प्रकाश डाला गया ! ममता दिदि ने खेल के बारे मे जानकारी दि ! आज की युवा पिढी को खेल मे रूची लेनी चाहिए !
इस अवसर पर दिप प्रजलीत कर कार्य क्रम की शुरुआत हुई ! अतिथियो का माला मोमेन्टो देकर स्वागत किया गया ! बी के वर्षा दीदी जी वरीष्ठ राजयोग शिक्षिका म्यूजियम माउन्ट आबू, मुख्य वक्ता डा जग वीर सिंह राष्ट्रीय संयोजक स पोट्स विंग माउन्ट आबू , पाली स्पोट्स लेहरुदास रांकावत ,रानी एस डी एम भंवरलाल विश्नोई , तहसील दार मनोहर सिह , राष्ट्रीय फुटबाल रैफरी तथा कोच सलीम पठान , शिक्षा विभाग अधिकारियो का स्वागत किया तथा पुरुसकार प्राप्त करने वाले खिलाडी
ये पुरुषकार उपहार बेग जुगराज तिलोकचंद मुठलिया रानी गाँव/ मुम्बई की तरफ से दिये गये ! भामाशाह का सम्मान प्रतिनिधि ललीत वैष्णव रामावत को माला मोमेन्टो देकर सम्मानित किया !