
रानी /गौर ए गौण गौर माता खोल ए किवाडी, बाहर ऊबी थारी पूजन वाली
PALI SIROHI ONLINE
रानी /गौर ए गौण गौर माता खोल ए किवाडी, बाहर ऊबी थारी पूजन वाली,
नगराज वैष्णव
रानी शहर मे जगह जगह गणगौर माता का पूजन सुहागीने कर रही है
रानी मैन बाजार शनी मंदिर , बाबूलाल गंगा बाई मंदिर , एल के , ईश्वर तथा गणगौर की पुजा कर ती है ! लोक कथा सुनती है ओर सुनाई जाती है , गणगौर को नये वस्त्र पहनाए जाते है , बतुआ का आज गणगौर पुजने वाली सुहागीन महिलाए भोग लगाती है , अपने पति की लम्बी उम्र की कामना करती है , गणगौर माता के कई लोक संगीत , भजन गाये जाते है , हमेशा सदा सुहागन का वरदान मांगती है , अग्रवाल समाज , स्वर्णकार समाज , 36 कौम की महिलाए सार्वजनीक गणगौर माता की पूजा अर्चना करती है !