
PALI SIROHI ONLINE
नटवर मेवाडा
सड़क सुरक्षा,जीवन रक्षा की धीम पर आधारित जागरुकता कार्यक्रम में विधार्थियों को दी जानकारी
साण्डेराव- राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चुन्नीलाल बाफना किरवा और राजकीय प्राथमिक विद्यालय में बुधवार को सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा की थीम पर आधारित सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान फोरलेन हाईवे रूट ऑपरेशन मैनेजर मूलचंद खींची ने विधार्थियों को सड़क सुरक्षा से संबंधित नियम की जानकारी दी तथा सड़क पर होने वाली विभिन्न दुर्घटनाओं में छात्र-छात्राओं को महत्वपूर्ण भूमिका अदा कर सकते हैं उसके बारे में विस्तार से जानकारी दी। मुलचंद खिंची ने कहा कि बच्चे जिस प्रकार अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति करने के लिए अभिभावकों से जिद्द कर पूर्ति करवाते हैं ठीक उसी प्रकार वे अपने परिवार के सदस्यों को सीट बेल्ट लगाने, हेलमेट पहनने,शराब पिकर गाड़ी नहीं चलाने,तेज गति से गाड़ी नहीं चलाना,गलत दिशा मे गाड़ी चलना सहित महत्वपूर्ण बातो पर जिद कर उनको सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने हेतु बाध्य कर सकते हैं।
इस अवसर पर सड़क सुरक्षा से संबंधित पोस्ट और प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें प्रथम स्थान दीपिका मीना व गिरिजा, द्वितीय स्थान त्रिलोक व राकेश मीना, तृतीय स्थान खुशबू व अनिता ने प्राप्त किए जिन्हें सम्मानित किया गया।साथ ही सड़क सुरक्षा से संबंधित प्रश्नोतरी कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया तथा विद्यार्थियों को पुरस्कार दिया गया ।इस अवसर विद्यालय के प्राचार्य थानचंद मीना, लालाराम,महेंद्र सिंह,दलाराम, अनिता भटनागर, संगीता,उषा भाटी,जयश्री भाटी,पप्पू राम, अशोक पारिख,मालती त्रिवेदी, हनुमान सिंह,रूट पेट्रोलिंग के आरपीओ कोपाराम मीना, इमरान खां,राकेश कुमार, सुमेर सिंह सहित प्रबुद्धजन ऊपरस्थित थें।


