
PALI SIROHI ONLINE
सोजत-मारवाड़ प्रांतीय चारण महासभा में एक महत्वपूर्ण नियुक्ति हुई है। अखिल भारतीय चारण महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व विधायक सीडी देवल की अनुशंसा पर समाजसेवी महिपालसिंह लखावत को पाली जिले का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है।
रेंदड़ी गांव स्थित करणी माता मंदिर में गुरुवार को एक विशेष बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में सीडी देवल के प्रतिनिधि रामसिंह खारी और सोनदान सांदू की उपस्थिति में नियुक्ति पत्र का वाचन किया गया। समाज के सदस्यों ने माला और साफा पहनाकर महिपालसिंह लखावत का स्वागत किया।
नवनियुक्त अध्यक्ष महिपालसिंह ने अपनी जिम्मेदारियों के प्रति प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा कि वे तन, मन और धन से समाज की सेवा करेंगे। वे हर काम के लिए तत्पर रहेंगे।
कार्यक्रम में भामाशाह अनोपसिंह लखावत, नवलदान लखावत, बसंत कुमार लखावत, सुरेंद्रसिंह लखावत, दिलीपसिंह लखावत, अवधेश लखावत और प्रकाशसिंह लखावत सहित कई समाज बंधु उपस्थित थे।


