
गरासिया समाज सुधार बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत मलावा का चौरा के सिरवल मे आयोजित
PALI SIROHI ONLINE
लाखा राम गरासिया
उदयपुर। आज दिनांक 30.03.2025 को गरासिया समाज सुधार बैठक का आयोजन ग्राम पंचायत मलावा का चौरा के सिरवल मे आयोजित की गई। जिसमे गरासिया समाज के अध्यक्ष वकील साहब श्री तोता राम गरासिया जी और समस्त गरासिया समाज की कार्यकरनी ने गरासिया समाज की बैठक मे निम्न निर्णय लिये गए
1.गोगुन्दा गणगौर मेले मे रात्री समय मे भाग लेने वाले गरासिया समाज के भाई बहनौ को जानें पर पूर्ण प्रतिबंध है रात्रि गणगौर मेले में गरासिया समाज का कोई भाई बहन नौजवान नहीं जाएगा
- गरासिया समाज मे गणगौर लेने वाले व्यक्ति रात्री के ढ़ोल न बजाने व रात्री मे गणगौर कार्यक्रम न करावे यदि ऐसा न करने पर कुछ घटना घट जाने पर व्यक्तिगत रूप से जिम्मेदार होगे।
3.रात्री गणगौर मे छोटी गणगौर पर रात्री गीत गाना व ढ़ोल बजाने पर पूर्णतया प्रतिबन्ध है और गणगौर विसर्जन के कार्यक्रम विधिववत चलेगा।
4.एक मोटरस सइकिल पर दो से ज़्यदा सवारी न करें साथ ही हेलमेट का उपयोग अनिवार्य रहेगा अन्यथा पुलिस विभाग द्वारा कड़ी कार्यवाही की पहल की जाएगी। - सामाजिक रीति रिवाज बैठक मे ड्रेस कोड मे आदमी के लिए धोती कमीज व रुमाल रहेगा तथा लेडीज लिए घाघरा ओढनी जुल्की अनिवार्य किया गयाहैं है


