
एक करोड़ की अवैध शराब के मामले में कार्रवाई: 25 हजार का इनामी आरोपी गिरफ्तार
PALI SIROHI ONLINE
आबूरोड की रीको थाना पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने एक करोड़ रुपए की अवैध शराब के मामले में फरार चल रहे 25 हजार के इनामी बदमाश चूनाराम को कोलकाता से गिरफ्तार किया है।
रीको थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह चम्पावत के अनुसार, 1 सितंबर 2024 को मावल में एक कंटेनर से 1 हजार से अधिक अवैध शराब की पेटियां बरामद की गई थीं। पुलिस ने मौके पर आरोपी खुमाराम को पकड़ लिया था। इस दौरान दो अन्य आरोपी राहुल और पवन कुमार को भी गिरफ्तार किया गया। मगर मुख्य आरोपी चूनाराम फरार हो गया था।
एसपी अनिल कुमार बेनीवाल के निर्देश पर पुलिस टीम लगातार आरोपी की तलाश कर रही थी। पुलिस ने आरोपी पर 25 हजार का इनाम घोषित किया था। टीम ने बाड़मेर, पाली, जोधपुर और जयपुर में कई बार दबिश दी। जांच के दौरान पता चला कि सिणधरी, बालोतरा का रहने वाला चुनाराम कोलकाता में छिपा हुआ है।
एसपी के निर्देश पर एक विशेष टीम कोलकाता भेजी गई। मुखबिर की मदद से आरोपी को पकड़कर आबूरोड लाया गया। पुलिस आरोपी से कड़ी पूछताछ कर रही है। इस गिरफ्तारी में थानाधिकारी लक्ष्मणसिंह के नेतृत्व में कांस्टेबल चोखाराम, मांगीलाल, रामचंद्र और ओम प्रकाश की अहम भूमिका रही।


