
PALI SIROHI ONLINE
पाली बाली में आबकारी विभाग ने जिले के विभिन्न जगहों पर की कार्यवाही
पाली, 11 मार्च। शिवप्रसाद नकाते आबकारी आयुक्त, सीमा कविया अतिरिक्त आबकारी आयुक्त जोन जोधपुर, अरविन्द प्रताप सिंह उपायुक्त, आबकारी निरोधक दल, जोन जोधपुर के निर्देशन में तथा मनोज बिस्सा जिला आबकारी अधिकारी पाली तथा मन् विकास बीतू सहायक आबकारी अधिकारी, आबकारी निरोधक दल, पाली के नेतृत्व में संजय अखावत, आबकारी निरीक्षक वृत पाली व हरी सिंह प्रहराधिकारी, आबकारी निरोधक दल, पाली द्वारा मंगलवार को मय जाप्ता मुखबिर खास से मिली सूचना के आधार पर नवीनीकरण से शेष रही मदिरा दुकानों के क्षेत्र में मस्तान बाबा दरगाह के पीछे शिवराज पुत्र बुद्धाराम जाति राव के रिहायशी मकान से अंग्रेजी शराब के 42 पव्ये, देशी शराब के 249 पव्वे, 92 बीयर के कैन व बौतलें बरामद कर अभियुक्त को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा महत्वपूर्ण श्रेणी का अभियोग आबकारी निरोधक दल, पाली में दर्ज किया गया।
वहीं बाली क्षेत्र में गोपीलाल सौलंकी आबकारी निरीक्षक तथा नरपत सिंह प्रहराधिकारी मय जाब्ता द्वारा अवैध मदिरा पर कार्यवाही करते हुए गुडा दुर्जन में रहवासीय मकान से 06 पेटी देशी शराब तथा 11 पव्वे अंग्रेजी शराब रम व 11 बीयर के कैन बरामद कर मुल्जिम गजेन्द्र सिंह को मौके से गिरफ्तार किया गया तथा महत्वपूर्ण श्रेणी का अभियोग आबकारी निरोधक दल, बाली में दर्ज किया गया।
एक अन्य प्रकरण में गुडा दुर्जन से आबकारी निरीक्षक बाली मय जाब्ता द्वारा 03 कार्टनों में 143 पव्वे RML, 32 पव्वे देशी शराब, 24 बीयर की बोतलें बरामद कर अभियुक्त भानुप्रताप को मौके से गिरफ्तार कर अभियोग आबकारी वृत बाली में दर्ज किया गया।




