
PALI SIROHI ONLINE
पाली शीतला सप्तमी मेलों में कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश एवं कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त
पाली, 11 मार्च। जिला मजिस्ट्रेट एलएन मंत्री ने आदेश जारी कर जिले में 21 मार्च को आदर्श नगर शीतला माता चौक में मेला एवं 22 मार्च को सुरजपोल पर गांवशाही गैर तथा 23 मार्च को महाराणा प्रताप चौराहे पर गांवशाही गैर नृत्य का आयोजन होगा।
उन्होंने बताया कि प्रतिवर्ष की भांति परम्परानुसार पाली शहर में आयोजित होने वाले इस मेले एवं गांव शाही गैर नृत्य के दौरान शांति एवं काननू व्यवस्था बनाए रखने के लिए उपखण्ड मजिस्ट्रेट पाली को सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। इसी प्रकार शीतला माता चौक, आदर्श नगर, सुरजपोल पर गांवशाही गैर के आयोजन स्थल, महाराणा प्रताप चौराहा पर गांवशाही गैर के आयोजन स्थल के लिए तहसीलदार पाली को कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। नियुक्त कार्यपालक मजिस्ट्रेटगण संबंधित पुलिस अधिकारियों से आपसी समन्वय बनाए रखते हुए 21 से 23 मार्च तक पाली शहर में आयोजन के दौरान शांति एवं काननू व्यवस्था आवश्यक रूप से सुनिश्चित करेंगे।


