पुलिसकर्मियों ने दुकानदार से की मारपीट: SP ने कॉन्स्टेबल को चौकी से हटाकर थाने लगाया, अवैध वसूली का आरोप

PALI SIROHI ONLINE

सांचौर-सांचौर के अरनाय गांव में दो पुलिसर्मियों द्वारा मिठाई दुकानदार से मारपीट का वीडियो सामने आया है। CCTV पुलिसकर्मी दुकानदार को पीटते हुए जबरन उठाकर ले जाते दिख रहे हैं। घटना 25 मार्च रात करीब 10 बजे की है। वीडियो सामने आने के बाद SP ज्ञानचंद यादव ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी कॉन्स्टेबल को अरनाय पुलिस चौकी से हटाकर थाने भेज दिया।

भगवान सिंह ने बताया कि 21 मार्च को हेड कॉन्स्टेबल खुमाराम और ASI चूनाराम दुकान पर आए थे। उन्होंने कहा कि यदि दुकान खोलनी है, तो हफ्ता देना पड़ेगा। वापस आने की बात कहकर वे चले गए।

25 मार्च की रात करीब 11 बजे दोनों फिर से दुकान पर आए और मुझे बाहर बुलाया। जब मैंने रुपए देने से मना किया, तो पुलिसकर्मी जबरन दुकान के अंदर आ गए। उन्होंने गाली-गलौज करते हुए धमकी दी कि वे मेरी दुकान बंद करवा देंगे और मुझे जेल में डाल देंगे। उन्होंने मुझे थाने चलने के लिए कहा, लेकिन जब मैंने मना किया, तो उन्होंने मारपीट की और जबरदस्ती घसीटकर गाड़ी में डालकर करड़ा थाने ले गए।

थाने में पूरी रात पीटा। नाक से खून बहने लगा और हालत बिगड़ने पर निजी क्लिनिक ले गए और इलाज कराया। अगले दिन कोर्ट में पेश किया गया और फिर जमानत पर छोड़ दिया गया।

ASP आवड़दान चारण ने बताया कि 27 मार्च को अरनाय गांव में दुकानदार से पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट का वीडियो सामने आया था। मामले में कार्रवाई करते हुए हेड कॉन्स्टेबल खुमाराम को अरनाय चौकी से हटाकर करड़ा थाने में लगाया गया है। मामले की जांच रानीवाड़ा डीएसपी को सौंपी गई है। भगवान सिंह को शांतिभंग में पकड़ा गया था। 26 मार्च की सुबह सांचौर SDM प्रमोद कुमार के सामने पेश कर जमानत पर रिहा कर दिया गया है।

परिवार आर्थिक संकट में, न्याय नहीं मिला तो धरने की चेतावनी

भगवानसिंह मूल रूप से बाड़मेर के रहने वाले हैं। उन्होंने बताया-पुलिस की प्रताड़ना के चलते तीन दिन से दुकान बंद है, जिससे परिवार आर्थिक तंगी में आ गया है। मामले के विरोध में व्यापारियों भी विरोध कर रहे हैं। इस्तगासे द्वारा दोनों आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया जाएगा।

गांव के व्यापारी और स्थानीय लोग भी कार्रवाई की मांग कर रहे

गांव के व्यापारियों और स्थानीय लोगों ने निष्पक्ष जांच और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित ने कहा-घटना के समय मेरी पत्नी के रोने पर भी दया नहीं दिखाई। मामले में न्याय नहीं मिला तो थाने के बाहर धरना दिया जाएगा।

About The Author

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page