
रामपुरा स्थित निजी संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक विद्यार्थी का नवोदय स्कूल में चयन
PALI SIROHI ONLINE
रामपुरा स्थित निजी संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय के एक विद्यार्थी का नवोदय स्कूल में चयन
गोयली समीपवर्ती गांव रामपुरा स्थित निजी संस्कार उच्च प्राथमिक विद्यालय के भरत कुमार मेघवाल का नवोदय विद्यालय में चयन हुआ।
विधालय के प्रधानाध्यापक नीमाराम डाबी ने बताया कि जवाहर नवोदय विद्यालय समिति (JNV) ने कक्षा 6 और 9 के लिए JNVST 2025 का रिजल्ट बीते दिन (25 मार्च 2025) जारी कर दिया है।
चयनित छात्रों को अब क्या करना होगा?
चयनित छात्रों को संबंधित जेएनवी में सभी मांगे गए दस्तावेज जमा करने होंगे। परिणाम जारी होने के बाद एनवीएस उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्रदान नहीं करेगा। छात्रों को उसी जिले में स्थित जेएनवी में प्रवेश दिया जाएगा, जहां वे पढ़ रहे हैं। बता दें कि कक्षा 6 के लिए JNVST 2025 परीक्षा 18 जनवरी को आयोजित की गई थी। जबकि, कक्षा 9 के लिए 8 फरवरी को एग्जाम हुए थे।
प्रवेश के लिए जरूरी दस्तावेज:
निवास प्रमाण पत्र
जन्म प्रमाण पत्र
जाति प्रमाण पत्र (SC/ST/OBC के लिए)
दिव्यांगता प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
पासपोर्ट साइज फोटो
विधालय के समस्त अध्यापकों, कमर्चारियों और ग्रामीणों ने विधालय में आकर बच्चे और स्टॉफ को शुभकामनाएं दी।