
सादड़ी नगर कांग्रेस अध्य्क्ष व नेता प्रतिपक्ष मेवाड़ा ने दी रोजा इफ्तिकार पार्टी, अमन चैन की कामना की
PALI SIROHI ONLINE
सादड़ी नगर कांग्रेस अध्य्क्ष व नेता प्रतिपक्ष राकेश रेखराज मेवाड़ा की तरफ से रमजान के पाक महीने में रोजा इफ्तिकार पार्टी का आयोजन किया व रोज़ेदारों को रोज़ा खुलवाकर देश प्रदेश में बढ़ रहे सांप्रदायिक सौहार्द को ख़त्मकर अमन चैन की कामना की व सभी को सामाजिक सौहार्द बनाने की अपील की जिससे आपसी भाईचारा बना रहे जिस तरह देश में अमन चैन को ख़राब करने की कोशिश कर रहे लोगौ को शान्ति सद्भावना बनाने की अपील की जिससे देश प्रदेश में अमन चैन क़ायम रह सके
इस मौक़े पर मुस्लिम समाज सदर मेहबूब छिपा पार्षद वसीम नागोरी इदरीस छिपा यूनुस पठान अमजद पठान इंशाफ़ शाह हारून पठान आदि समाज की वरिष्ठ लोग मौजूद रहे





